इंदौर। म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन कार्यालय, एमपीईबी ऊर्जा परिसर पोलोग्राउंड इंदौर पर 15 अगस्त 2023 को फेडरेशन के रीजनल सेक्रेटरी एन के यादव द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को याद किया गया व सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां व शुभकामनाऐं दी। इसी के साथ विशिष्ट कार्य हेतु धार के क्षेत्रीय सचिव राजेंद्रसिंह चौहान को कंपनी स्तर पर पुरस्कृत करने पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया।
इसके बाद मिठाई वितरण एवं स्वल्पाहार ग्रहण के पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन के पदाधिकारी, सदस्य मदन वर्मा, जीएल मैनारिया, जेएल जोशी, रामलखन पाल, उम्मेदसिंह राजपूत, वीरेन्द्र मिश्रा, गंगाप्रसाद गुप्ता, मदनलाल बैरागी, सुशील मिश्रा, सीताराम लांबोले, पंचम दादा, सुधीर वर्मा, राजू काले, सुरेश सोलंकी, राजेन्द्र मधुराज, सुभाष, जनकलाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए।
मदन वर्मा (क्षेप्र सचिव)
म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन
(इंटक) , इंदौर