वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज ब्लॉक के जैगहा बाजार के समीप सत्या सेवा संस्थान एवं प्रकाश डेंटल क्लीनिक के तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता जी रहे। वही कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव डेंटल सर्जन के द्वारा किया गया। पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि वृक्ष हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। 

जीवन का आधार है इसलिए हम सभी को एक-एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और जिस प्रकार से परिवार की देखरेख की जाती है उसी प्रकार से पौधों की भी देखभाल करना चाहिए जिससे कि शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके और पर्यावरण शुद्ध रहे। वही कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के 501 छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया। 

साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए वालंटियर भी लगाया गया जिससे कि पौधों की सुरक्षा हो सके। हम सबके जीवन में वृक्ष का बड़ा ही महत्व होता है वृक्ष से ही हमें शुद्ध ऑक्सीजन और हवा मिलता और प्रकृति भी शुद्ध होता है वातावरण भी शुद्ध रहता है वहीं पर समाजसेवी धर्मेंद्र गुप्ता, चंद्रभूषण लाल श्रीवास्तव ,राजीव चियम,अरविंद चित्रांश ,विजय यादव ,अनिल यादव ,डॉ. अंसार,गोविंद दुबे, सभासद वसीम खान अमरजीत एवं इम्तियाज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।