सबने मेरे कपड़े उतार दिए खुद पर मूवी माफिया टैग लगने पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी!

करण जौहर का नाम बीते कई सालों से अपने काम और अपनी फिल्मों से कम और कंट्रोवर्सी की वजह से ज्यादा सुनाई पड़ रहा है। जब भी करण जौहर का जिक्र होता है तो 2 शब्द लोगों के दिमाग में अपने आप आ जाते हैं। पहला तो नेपोटिज्म और दूसरा मूवी माफिया। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कई बार करण जौहर पर आरोप लगा चुकी हैं। 

कई बार खुलेआम कंगना को करण से भिड़ते देखा गया है। ऐसे में ये मुद्दा तो खूब उछलता है लेकिन करण ने आजतक इसपर कभी भी रिएक्ट नहीं किया। लेकिन अब आखिरकार करण जौहर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ ही दी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद को मूवी माफिया कहे जाने पर खुलकर अपने दिल की बात राखी है। 

इसके अलावा उन्होंने पिछले कुछ सालों में मिली लोगों से नफरत को भी याद किया। करण ने बताया कि इस कंट्रोवर्सी का उनकी मां पर कितना नेगेटिव असर पड़ा। करण ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, पिछले 3 सालों में मुझे लगा कि मेरे रास्ते में बहुत ज्यादा नफरत आ रही है और इसका सच में मेरी मां पर बहुत बुरा असर पड़ा है। मैंने उन्हें सचमुच उसके नीचे ढहते हुए देखा, क्योंकि वो टीवी चैनल देखती थीं। वो ऑनलाइन भी मेरे बारे में नेगेटिव न्यूज पढ़ रही थीं। 

वो टीवी एंकर्स को चीखते-चिल्लाते और किसी वजह से मुझे राक्षस बनाते हुए देख रही थीं। सिर्फ इतना ही नहीं, कई ऐसे भी लोग थे, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ऐसा ही लिख रहे थे। उस समय मुझे अपनी मां और अपने लिए सिर्फ मजबूत बनना था। ऐसा होने के बाद आप एक तरह से नंगे महसूस करते हैं। अभी तो कपड़े उतार दिए है सबने। अभी क्या छुपाना? किससे लड़ना? उन्होंने आगे कहा, वैसे भी हर किसी ने आपके जीवन में किसी तरह का तूफान ला दिया है, धारणाएं बना ली हैं। 

वे नहीं जानते कि मैं कौन हूं। उन्होंने बस माफिया या ऐसी किसी चीज के बारे में ये धारणा बना ली है, जिसके बारे में वो बात करते रहते हैं। वो नहीं जानते कि कैसे एक निर्माता डेली बेसिस पर अपनी कास्ट पाने की कोशिश कर रहा है। करण जौहर का अब ये बयान चर्चाओं में आ गया है। हर कोई इसपर अपनी राय रखता नजर आ रहा है। 

आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने करण जौहर पर मूवी माफिया होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद करण जौहर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ा। यहां तक कि लोगों ने उन्हें बायकॉट करने की भी डिमांड की थी। लोगों से मिली इस नफरत के बाद उनकी फिल्मों पर भी इसका असर साफ दिखाई दिया।