सबके बीच फिर आ रहा है जादू, फिल्म 'कोई मिल गया' को रिलीज करने की तैयारी में मेकर्स

ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' तो याद होगी? वर्ष 2003 में आई इस फिल्म का दर्शकों पर खूब जादू चला। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी ने यह फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख किया। दूसरी तरफ ऋतिक रोशन के पटरी से उतर चुके करियर के लिए भी यह फिल्म संजीवनी जैसी साबित हुई। इस महीने 'कोई मिल गया' की रिलीज को 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मेकर्स इसे फिर से रिलीज करने की तैयारी में हैं।

फिल्म 'कोई मिल गया' की रिलीज के 20 साल पूरे होने के मौके पर इस फिल्म को 30 शहरों में फिर से रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 30 शहरों के पीवीआर और आईनॉक्स में 4 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ऋतिक रोशन के पिता और निर्देशक राकेश रोशन ने किया। फिल्म में ऋतिक के अपोजिट प्रीति जिंटा नजर आईं। इसके अलावा ऋतिक की मां का रोल रेखा ने अदा किया था।

दो दशक का शानदार सफर पूरा कर चुकी इस फिल्म को लेकर हाल ही में राकेश रोशन ने बात की। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म को अपने बेटे ऋतिक के अभिनय कौशल को हाईलाइट करने के मकसद से बनाया था। राकेश रोशन ने कहा, 'डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' की शानदार सफलता के बाद ऋतिक की आठ फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं। मीडिया ने ऋतिक के बारे में एक हिट फिल्म वाला हीरो लिखना शुरू कर दिया था'।

राकेश रोशन ने आगे कहा, 'ऋतिक ने 'कोई मिल गया' के जरिए खुद को साबित किया। वह अपने किरदार में पूरी तरह ढल गए'। बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक मानसिक रूप से कमजोर लड़के के रोल में नजर आए। इस रोल को अदा करने के लिए उन्होंने खास तैयारी की थी। राकेश रोशन ने खुलासा किया, 'ऋतिक ने शूटिंग से पहले खुद को सप्ताहभर तक एक कमरे में बंद कर लिया था। इसके बाद वह सीधे शूट पर पहुंचे। जब पहला शॉट दिया, तभी मैं समझ गया कि वह अपने किरदार के बारे में ठीक तरह से समझ गए हैं'।

'कोई मिल गया' जबर्दस्त हिट हुई थी। हालांकि, इसके बाद भी राकेश रोशन के दिमाग में इसकी फ्रेंचाइजी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं थी। निर्देशक के मुताबिक 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' देखते हुए उनके दिमाग में फ्रेंचाइजी का ख्याल आया था और इस तरह कृष बनी। इसके बाद 'कृष 3' आई। निर्देशक का कहना है कि अब वह 'कृष 4' लाने की तैयारी में हैं और 2024 में इस फिल्म पर काम शुरू होगा।