मथुरा। शहरी क्षेत्र स्थित के आर गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं ब्लैक स्टोन स्कूल से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने स्कूल की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के तहत एक से 19 साल तक के 13. 88 लाख बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाई जाएगी। जिले में 17 अगस्त को मॉप-अप राउंड चलेगा। मॉप-अप राउंड के अंतर्गत टीम स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर छूटे बच्चों व किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर के आर गर्ल्स इंटर कॉलेज में 2700 छात्रों ने दवा खाई ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा चित्रेश कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से एक से पांच साल तक के बच्चों को दवा दी जाएगी। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में छह से 19 साल तक के बच्चों व किशोरों-किशोरियों को शिक्षकों की मदद से दवा खिलाएंगी। इस मौके पर के आर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. शालिनी , डॉ. भूदेव, डॉ. अमित कश्यप, डॉ. रोहितास, डीसीपीएम पारुल शर्मा, अर्बन कॉर्डिनेटर फौजिया खानम आदि मौजूद रहे ।