चित्रकूट | मेरी माटी मेरा देश घर-घर तिरंगा क्रॉस कंट्री रेस को नगर पालिका कर्वी से हरी झंडी दिखाकर आर के पटेल जी माननीय सांसद बांदा चित्रकूट ने रवाना किया श्री विवेक अग्रवाल अध्यक्ष ओलंपिक संघ चित्रकूट में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया रेस में बालक बालिकाओं ने पूरे उत्साह से भाग लेते हुए ट्रैफिक चौराहा एलआईसी तिराहा होते हुए स्टेडियम मैं रेस को समाप्त किया।
रेस में गंगा और रिंकी देवी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला बालकों में रणजीत वह हंसराज ने एक दूसरे को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अंत में रणजीत ने हंसराज को पराजित करते हुए विजय होने का गौरव प्राप्त किया विजय प्रतियोगियों को जिलाधिकारी महोदय ने कलेक्ट्रेट सभागार में पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया तथा स्टेडियम की प्रगति के विषय में तथा खिलाड़ियों की प्रगति के विषय में जानकारी दी।
रेस को संपन्न कराने में शक्ति सिंह सचिव एथलेटिक संघ अंगद सिंह फिरोज अंसारी अख्तर हुसैन स्टेडियम स्टॉप के साथ ही श्यामसुंदर खेल अनुदेशक सतीश ने रेस को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की स्पोर्ट स्टेडियम मैं क्रिकेट मैच आर एस ओ एकादश एवं प्रशिक्षक एकादश के बीच खेला गया जिसमें आर एस ओ एकादश विजय रही बालिका वर्ग में गंगा देवी प्रथम रिंकी द्वितीय सपना देवी तृतीय बबली चौथे स्थान पर सारिका पांचवे नंदिनी छठे स्थान पर रही बालकों में रणजीत प्रथम हंसराज द्वितीय शिवजीत तृतीय चीन में चौथे स्थान पर मोहम्मद आजम पांचवे पर नूर अहमद छठे स्थान पर रहे।