बाहरी/प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा कार्य किया जा रहा है, तो तुरन्त कार्यालय/न्यायालय से बाहर कर दिया जाय

आजमगढ़ :  अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र ने बताया है कि प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन द्वारा प्राप्त पत्र के क्रम में जनपद लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील में संवेदनशील फाइलें बाहरी लोगों द्वारा संभाले जाने का उल्लेख है, के आलोक में जनपद की तहसीलों मे संवेदनशील कार्य निष्पादित करते हुए बाहरी व्यक्ति पाया जाए, तो उसे तत्काल बाहर कर अवगत कराए जाने की अपेक्षा की गयी है।

उक्त के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष /कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्यालय/न्यायालय में सुनिश्चित कर लें कि यदि बाहरी/प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा कार्य किया जा रहा है, तो तुरन्त कार्यालय/न्यायालय से बाहर कर दिया जाय एवं इस आशय की आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत की जाय की कोई बाहरी/प्राइवेट व्यक्ति कार्य नहीं कर रहा है। तद्नुसार आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।