- अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व ड्रग इंस्पेक्टर ने जिला अस्पताल के पास की कारवाई
-परीक्षण को भेजे गए नमूने, दुकानदारों को जारी की गई नोटिसें
कानपुर देहात। जिले में नकली दवाइयों की बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व ड्रग इंस्पेक्टर ने अकबरपुर में जिला अस्पताल के पास तीन दुकानों में छापा मारकर वहां से चार दवाइयों के नमूने संकलित किए। इसके साथ ही अनियमितता पर विक्रेताओ को नोटिस देकर जवाब मांगा गया। संकलित किए गए नमूने परीक्षण को भेजे गए हैं।
पिछले दिनों हुई खाद्य एंव औषधि प्रशासन समिति की बैठक में नकली व गुणवत्ताहीन दवाइयों की बिक्री पर सख्त नाराजगी जताई गई थी। इसके साथ ही इस पर नियंत्रण के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में डीएम नेहा जैन के निर्देश पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार संतोषी ने अकबरपुर में जिला अस्पताल परिसर में स्थित रतन मेडिकल स्टोर में छापा मारकर वहां से कफ सीरप का एक नमूना लिया। वहां दवायों के बिल व बिक्री के कैशमेमो आदि जारी नहीं किए जाने तथा इसका लेखा जोखा उपलब्ध नहीं होने पर विक्रेता को नोटिस देकर हफ्ते भर में अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
इसके बाद टीम ने ममता मेडिकल स्टोर में छापा मारकर यहां से एक सीरप वा एक दर्द निवारक जेल का नमूना संकलित किया। जबकि पंकज मेडिकल स्टोर से एक एंटी बायटिक का नमूना संकलित किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया की इन दोनों दुकानों में फार्मासिस्ट तो मिले, लेकिन यहां भी कैश मेमो नहीं दिए जाने वा दवाओं का लेखा जोखा नहीं मिला। उन्होंने बताया कि संकलित किए गए चारो नमूनों को परीक्षण के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रतन मेडिकल स्टोर पर फिलहाल बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही उनके खिलाफ कारवाई के लिए ड्रग कंट्रोलर को रिपोर्ट भेजी जा रही है। दवा के नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कारवाई होगी। उन्होने सभी दवा विक्रेताओं को दवाइयों के बिल बाउचर रखने तथा कैशमेमो जारी करने का भी अल्टीमेटम दिया है।