हर घर पानी हर घर नल ,कोई बंचित न रहे पेयजल से

◆पेयजल आपूर्ति हेतु नगर पंचायत रेवती में पाइप लाइन विस्तार का कार्य तेज

ब्यूरो / रेवती (बलिया)  हर घर पानी हर घर नल ,कोई बंचित न रहे पेयजल सेइस योजना को फलीभूत करने के लिए   नगर पंचायत रेवती द्वारा पेयजल व्यवस्था के तहत 115 लाख की लागत से नगर के विभिन्न वार्डों में पाइप लाइन विस्तार का कार्य तेज गति से चल रहा है।  नगर के वार्ड संख्या 2, 3, 8 व 15 के नागरिकों को भी नगर पंचायत द्वारा निर्बाध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाइपलाइन विस्तार किया जा रहा है ।इस विस्तार से नागरिकों को जलकल कनेक्शन लेने में आसानी होगी।

इस योजना के तहत वार्ड नं.8 में में पिच रोड से स्वामी नाथ साहनी के मकान तक, वार्ड नं.15/4 में भीम प्रजापति के मकान से बरमेश्वर तिवारी के मकान तक तथा वार्ड नं.3 में हॉस्पिटल के पास से गोपाल जी महाविद्यालय तक पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है  वार्ड  नं.1/2 में केदार केशरी के दुकान से भटवलिया मुहल्ला तक 1300 मीटर की दूरी में 6 इंच अंडर ग्राउंड पाईप लाइन बिछाने के साथ 6-6 फुट की दूरी पर पानी का कनेक्शन देने के लिए आधे इंच की पाईप जोड़ी जा रही है। जिससे बिना गढ्ढा खोदे ही जलकल का कनेक्शन दिया जा सकता है।

नगर पंचायत के प्रभारी अधीशाशी अधिकारी रामबचन यादव ने बताया कि 1.15 करोड़ की परियोजना में अब तक वार्ड नं 3,8 व 15 में कार्य पूर्ण हो चुका है। सितंबर माह तक कार्य पूर्ण होने के बाद नागरिकों को बिना सड़क पर गढ्ढा खोदे ही सीधे पानी सप्लाई का कनेक्शन मिलने लगेगा।