नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 75 अंक फिसला जबकि निफ्टी 19450 के करीब कारोबार करता दिखा। हालांकि धीरे-धीरे बाजार में बिकवाली बढ़ी। सुबह नौ बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 194.89 (0.30%) अंकों की गिरावट के साथ 65,344.53 के लेवल पर जबकि निफ्टी 61.35 (0.32%) अंक फिसलकर 19,403.65 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त जबकि आईआरएफसी के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
फिर लाल निशान पर खुला शेयर बाजार