कुछ इस तरह खुद को आलिया भट्ट से रानी चटर्जी में तब्दील करती थी एक्ट्रेस

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस कही जाने वाली आलिया भट्ट इस वक्त सफलता की उच्चाइयों पर हैं। जहां एक्ट्रेस बैक टू बैक कई हिट फिल्में दे रही हैं। वही हाल ही में करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाता हुआ दिख रहा हैं। जहां फिल्म की स्टोरी से लेकर फिल्म के डायलॉग तक तो फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रह हैं। साथ ही फिल्म में आलिया भट्ट के रानी के किरदार को भी फैंस ने काफी प्यार दिया हैं। 

ऐसे में अब आलिया ने खुद अपने सोशल मीडिया पर आलिया से रानी चटर्जी बनने तक का सफर शेयर किया हैं। दअरसल एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आलिया से रानी बनने की झलक दिखाई है। वीडियो की शुरुआत में आलिया बिना मेकअप के दिखाई देती हैं। 

वह अपनी स्किन को टोनर और मॉइस्चराइजर से तैयार करती है। इसके बाद सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर उन्हें तैयार करते हैं। मिनिमल मेकअप और पिंक शिफॉन साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, रानी बनना। इसके अलावा उन्होंने फिल्म को इतना प्यार देने के लिए फैंस को थैंक्यू भी बोला। उन्होंने लिखा, हमारी प्रेम कहानी के लिए आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। 

वही अब आलिया के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर अपन रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं। साथ ही आलिया के इस पोस्ट पर उनके को-स्टार रणवीर सिंह ने भी कमेंट कर अपना प्यार जताया हैं। रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, हाय रानी! यह लुक अच्छा लग रहा है। वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की- आलिया भट्ट नैचुरली ही बहुत खूबसूरत हैं। वही एक यूजर ने लिखा हैं की-बिना मेकअप के आलिया और भी ज्यादा क्यूट दिखती हैं, वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया हैं की-रानी नेशनल क्रश बन चुकी हैं। 

वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स आलिया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करे तो इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन समेत कई बड़े कलाकार नजर आए। बता दे की इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने 7 साल बाद इंडस्ट्री में कम बैक किया हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।