प्रभारी मंत्री ने बाढ़ राहत केन्द्रो मे बांटी राहत सामग्री

फतेहपुर। मा0 मंत्री,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग,खादी ग्रामोद्योग एवं ग्रामोद्योग,रेशम उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ0प्र0 सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद फतेहपुर श्री राकेश सचान ने तहसील बिंदकी के ग्राम पंचायत आशा अभयपुर, बेनीखेडा, जाड़े का पुरवा, मल्लू का डेरा, सदनहा, बिंदकी फार्म, बड़ा खेड़ा, पंचघरा आदि ग्रामों में गंगा नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के दृष्टिगत बनाए गए । 

बाढ़ राहत केंद्र महुवा घाट का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगो का कुशलक्षेम जाना और बाढ़ राहत सामग्री जिसमे 10 किग्रा आटा, 10 किग्रा चावल, 02 किग्रा अरहर की दाल, 01 किग्रा नमक, 01 ली0 सरसो का तेल, हल्दी, मिर्च, सब्जी मसाला, 02 किग्रा भुना चना , 01 किग्रा गुड़, 10 पैकेट बिस्किट, मोमबत्ती, माचिस, नहाने का साबुन, डिग्निटी किट-सेनेटरी पैड, साबुन, तौलिया, सूती कपड़ा, 10किग्रा आलू, एक बोरी लाई आदि का वितरण किया। उन्होंने कहा की बाढ़ से प्रभावित लोगो को हर संभव मदद कर जनहानि और पशुहानि नहीं होने दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा बाढ़ से जिन लोगो की फसल नष्ट हो गई है का सर्वे कराकर नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए मुवावजा देने के निर्देश उपजिलाधिकारी बिंदकी को दिए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि जिसने फसल बोई है उसको भी नुकसान का मुआवजा मिल सके। इस अवसर पर मा0 विधायक जहानाबाद, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी बिंदकी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ग्राम प्रधान सहित नागरिकगण उपस्थित रहे।