एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

बहराइच। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी के नेतृत्व में गेंद घर मैदान से इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को बीएसए श्री तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

 नगर शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार के कुशल समन्वय से रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, तथा एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभात फेरी में प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज बहराइच, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अरूण कुमार वर्मा व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इन्दिरा स्टेडियम में बच्चों को मिष्ठान व फल वितरण के साथ रैली का समापन किया गया।