जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

चित्रकूट | जिलाधिकारी ने अधिकारियों तथा व्यापारियों एवं उद्यमियों से कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जो विभागीय जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है उनका लाभ लें, उन्होंने बैंक के अधिकारियों से कहा कि आप लोग उद्यमियों को अपेक्षित सहयोग करें ताकि उद्यमी आगे बढ़ सके और जनपद का विकास हो सके बैंकों को भी बिजनेस चाहिए एक दूसरे को सपोर्ट करें तभी छोटे उद्यमी बड़े उद्यमी बनेंगे सरकार द्वारा भी कई बड़े-बड़े उद्योग स्थापित कराए जा रहे हैं और उद्योगों को बढ़ावा देकर लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। 

जिलाधिकारी ने उपायुक्त जिला उद्योग से कहा कि जो उद्यमी उद्योग लगाने हेतु जहां जिस स्थान पर वह उद्योग लगाना चाहता है उस क्षेत्र के बैंक में आवेदन पत्र स्वीकृत हेतु भेजा जाए ताकि बैंकों को भी कोई समस्या न हो तथा एक कमेटी बनाई जाए जो आवेदन पत्र बैंकों द्वारा आपत्ति लगाकर वापस किए जाते हैं उनकी जांच कराई जाए, एक जनपद एक उत्पाद में प्रगति कराएं, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक  तुलसीराम को निर्देश दिए की सभी बैंकों को एक पत्र जारी करें की जो मुद्रा योजना के आवेदन हैं। 

उन आवेदकों को मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में शामिल कर लाभ दिलाए, अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि मैसर्स एमबीएम मोटर्स बरगढ़ की विद्युत आपूर्ति ग्रामीण की जगह उस कंपनी को इंडस्ट्रियल में दिया जाए इसके लिए शासन से पत्राचार कर व्यवस्था सुनिश्चित कराए, उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारियों द्वारा कर्वी शहर में विद्युत की समस्या बताई है जिसमें निरीक्षण करा ले जहां पर तार आदि ढीले हैं उनको ठीक कराये तथा जो विद्युत बॉक्स खुले हैं। 

उनको खुला न छोड़कर उन्हें बंद कराया जाए, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन  बैंक से कहा कि जो बैंकों के एडवोकेट कानूनी सलाहकार हैं उनकी फीस निर्धारित करें ताकि जो उद्यमी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं तो वह परेशान न हो,उप वनाधिकारी से कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत लकड़ी के खिलौने बनाने के लिए उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र के साथ समन्वय स्थापित कर लकड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। 

उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र से कहा कि जो प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लागू की गई है उसमें सभी संबंधित विभागों, उद्यमियों, व्यापारियों तथा जो कारोबार कर रहे हैं उनको एक कार्यशाला का आयोजन कराकर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दें कि इस योजना के अंतर्गत कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, अधीक्षण अभियंता विद्युत श्री बृजेश कुमार, उपयुक्त जिला उद्योग केंद्र श्री एस के केसरवानी, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक  तुलसीराम, डीसी आर्यावर्त बैंक  सियाराम द्विवेदी, परियोजना अधिकारी नेडा एके श्रीवास्तव,उप वनाधिकारी हरिशंकर सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, गुलाब चंद्र गुप्ता, राहुल गुप्ता, अंकित पहाड़िया, फूलचंद कुशवाहा, अरुण गुप्ता, धीरज द्विवेदी सहित अन्य व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।