ब्यूरो / मनियर बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के असना गांव में रामजी बाबा के स्थान पर नाग पंचमी के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को मेला लगा । भक्तों ने इस दिन को बाबा के स्थान पर पहुंचकर दूध लावा चढ़ाया तथा अपने मंगलमय जीवन की कामना की। प्रतिवर्ष की भांति इस स्थान पर कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया।
इस स्थान पर बहदुरा, पीलूई ,दुरौंधा ,धनौती, पुरुषोत्तम पट्टी ,सोनूपार, लेतरहा, सरकंडा, बालूपुर, चंदायर ,निपनिया, आदि गांव के भक्तगण झंडा पताका लेकर लाव लश्कर के साथ डीजे की धुन पर भक्ति गीत गाते हुए बाबा के स्थान पर पहुंचे एवं झंडा रखा तथा बाबा को दूध लावा चढ़ाया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चक्रमण करती रही ।
थाना प्रभारी मनियर मंतोष सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे। महिला सिपाहियों की भी ड्यूटी लगी हुई थी ।असना के रामजी बाबा के स्थान के विषय में बताया जाता है कि लगभग 100 वर्ष पूर्व असना गांव के ही अकलू राजभर मुड़ियारी के राम जी बाबा के स्थान से मिट्टी लाकर असना में पिंड का निर्माण किए थे। लोगों का मानना है कि इस स्थान पर आने पर सर्प के डंसने से पीड़ित व्यक्ति का सर्प का विष उतर जाता है।