तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन जे डी ने किया निरीक्षण पूछी समस्याएं
जहानागंज आजमगढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर में राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन गुरुवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने विज्ञान गणित और अंग्रेजी विषयों के प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया और शिक्षकों से रूबरू होकर समस्याओं को जानने का प्रयास किया इस अवसर पर उन्होंने कहा की ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी विद्यालयों तक का सफरसिस्टम जो खराब पड़ा है उसे अचानक तो नहीं बदला जा सकता है परंतु यदि शिक्षक पूरे मनोबल के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्य करें तो व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है ।
उन्होंने स्वीकार किया कि विज्ञान विषय में शिक्षण संसाधनों की कमी है परंतु यदि शिक्षक चाहे तो तमाम तरह के नए मॉडलों के माध्यम से संसाधन की कमी के बाद भी शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बना सकता है केवल यह का कर की विद्यालयों में व्यवस्था उचित नहीं है हमारा दायित्व समाप्त नहीं हो जाता है बल्कि बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारते हुए बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना ही एक कुशल शिक्षक की सार्थकता है संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा शिक्षण कार्य करते समय शिक्षकों को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि बच्चों ने क्या सीखा है ।
इससे भी ज्यादा महत्व है कि बच्चों ने क्या गलत सीखा क्योंकि एक छोटी सी गल त अवधारणा उसके भविष्य को भी प्रभावित कर सकती है डायट के प्राचार्य डॉ. मनीराम सिंह ने सब के प्रति आभार प्रकट किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्य प्रताप सिंह संदर्भ दाता आशुतोष श्रीवास्तव सतीश चंद यादव अभय राज निषाद रविंद्र यादव अरविंद राय भावना मिश्रा जिला समन्वयक समग्र अधिकारी शंभू यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।