आजमगढ़ । तहसील सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के महावतगढ़ निवासी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को जीयनपुर पुलिस ने तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गैंगस्टर एक्ट के वांछित को किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार रविवार को जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जीयनपुर थाने पर तैनात एसआई अरविंद कुमार को मुखबिर की सूचना पर मुरारपुर पुलिया पर पहुंचे इस दौरान पुलिस को देखकर मुस्लिमपुर गांव में भाग रहे अधेड़ को पकड़ा जिसने अपना नाम विजय चौहान पुत्र दशरथ चौहान निवासी महावतगढ़ उम्र 43 वर्ष बताया वहीं उसके पास से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विजय चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
विजय चौहान जिलाधिकारी आजमगढ़ के द्वारा घोषित गैंग लीडर शिव सिंगार चौहान उर्फ राम सिंगार चौहान पुत्र रामकरन चौहान निवासी उमरी शेखपुर की गैंग में आधा दर्जन सदस्य हैं जिनमें विजय चौहान मुख्य सदस्य है के ऊपर विभिन्न थानों पर आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत है वहीं जीयनपुर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत वांछित रहा जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने पुलिस बल के साथ गैंगस्टर एक्ट के आरोपित को रविवार की सुबह 8.45 मिनट पर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।