सहारनपुर। विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की ,सहारनपुर परिसर की छात्र परिषद द्वारा स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से उद्यमिता विषय पर एक क्विज एवम गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान से संबंधित विषयों को युवाओं के मध्य रख उन्हें जागरूक करना था। छात्र परिषद सहारनपुर परिसर, आईआईटी रुड़की के महासचिव अभिषेक वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी एवम आदित्य पाण्डेय ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया।
प्रो मिली पंत मुख्य अतिथि एवं सहारनपुर के युवा उद्यमी श्री मनु बंसल जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । मनु बंसल जी ने अपने संबोधन में छात्रों को उद्यमिता की और सोचने के लिए प्रेरित किया एवम कई रोचक प्रसंगों द्वारा इस क्षेत्र में आने वाली परेशानियों का समाधान करने के उपाय सुझाए।मनु बंसल जी ने छात्रों से अपील की वह सभी जीवन में एक लक्ष्य अपनाए एवम उसे अपनाने के लिए हर संभव प्रयास करे एवं अहवाह्न किया की अपनी तकनीकी क्षमता का प्रयोग कर युवाओं को उद्यमिता की तरफ सोचना चाहिए तभी स्वावलंबी भारत का सपना पूरा हो पाएगा।
कार्यक्रम में स्वावलंबी भारत अभियान, स्वदेशी जागरण मंच की तरफ विपिन सिंघल, सीए अनुराग महेश्वरी एवं संजय माहेश्वरी उपस्थित रहे। प्रो मिली पंत एवम श्रीमती नम्रता बंसल द्वारा क्विज के विजेताओं अहमद एवम स्वाति शर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदकिशोर जोशी, अरविंद राजपल्ली एवं आकाश गुप्ता का मुख्य सहयोग रहा । कार्यक्रम में सहयोग के लिए छात्र परिषद द्वारा स्वदेशी जागरण मंच सहारनपुर का विशेष आभार व्यक्त किया गया एवम भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन करने पर सहमति बनाई गई।