विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

गोण्डा‌। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त पुत्तीलाल उर्फ गुफरान को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र की रहने वाली विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। 

जिसके संबंध में पीड़िता द्वारा थाना कोतवाली कर्नलगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। मु०अ०सं०- 452/23 धारा 376, 504, 506 भा०द०वि० के तहत गिरफ्तार अभियुक्त पुत्तीलाल उर्फ गुफरान पुत्र स्व० बाबू कुरैशी निवासी नई बाजार थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार कर्ता टीम में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार मय टीम मौजूद रहे।