थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव अमरेड़ी निवासी 30 साल का पप्पू दो दिन पहले नदी किनारे खेत पर आवारा पशुओं को भगाने के लिए गया था। फसल खराब कर रहे आवारा पशुओं को जैसे ही पप्पू ने दौड़ा तो, भागते हुए पप्पू नदी किनारे पहुंच गया। तभी उसका पैर फिसल गया और स्थानीय लोगों ने पप्पू के गोते लगते देख लिया। इस बीच ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों और परिवार को सूचना दी।
एक दर्जन गोताखोर पप्पू की नदी में तलाश करते रहे, सूचना के पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मंगलवार सुबह गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर पप्पू का शव रामगंगा नदी में किनारे उतराता मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को नदी से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि, पप्पू की दो शादियां हुई थीं, दोनो ही पत्नी पप्पू को छोड़कर चली गई थीं। उसके बाद से पप्पू अपने परिवार के साथ रहकर खेतीबाड़ी करता था। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि, नदी से शव बरामद कर लिया है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।