भारत के योग की दीवानी है दुनिया: सांसद

विशेष यश मिष्टी अनुराग अंशिका को स्वर्ण 

सहारनपुर । दुनिया तब भी योग की दीवानी थी जब महाभारत से योगेश्वर श्री कृष्ण ने मानवता को उबारा और आज भी जब पूरी दुनिया भारत के योग और योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैश्विक समस्याओं का समाधान पा रही है। कैराना से सांसद प्रदीप चौधरी ने बेरी बाग स्थित नेशन बिल्डर्स अकादमी में सहारनपुर जिला योगासन एसोसिएशन द्वारा आयोजित योगासन स्पर्धा के विजेताओं को पुरुस्कृत करते हुए बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि दुनिया में 1990 से भारत के योग को वैश्विक गौरव दिलाने वाले सहारनपुर के योगी भारत भूषण आज सहारनपुर की पहचान हैं।

जिनके तप का ये रूप है कि हमारा शहर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के योगी युवा युवतियां और योगाचार्य दे रहा है। उन्होंने कहा कि मैं आज हुए योगासन प्रदर्शनों को देख कर सब कुछ भूल गया तो कृष्ण के योग को देख कर दुनिया अपनी सुधबुध क्यों नहीं भूल जाती होगी। उन्होंने बच्चों से हार जीत से ऊपर उठकर जीवन में योग अपनाने की उम्मीद जताई। सांसद प्रदीप चौधरी ने अपने अपने वर्गों में प्रथम आने वाले साधकों विशेष, यश राणा, मिष्टी, अनुराग, अंशिका और सुभांशी को भारी करतल ध्वनि के बीच स्वर्ण पदक प्रदान किए।

जिला स्तरीय योगासन  विविध आयु वर्गों के पुरुष व महिलाओं के छः वर्गों में संपन्न हुई परंपरागत योगासनों की इस प्रतियोगिता के विस्तृत परिणाम इस प्रकार रहे। संस्था की ओर से अध्यक्ष नंद किशोर शर्मा ,नवनीश शर्मा, ऋचा बड़थ्वाल और प्रदीप कंबोज ने सांसद प्रदीप चौधरी, जिला पंचायतराज अधिकारी आलोक शर्मा और एसोसिएशन के संरक्षक भव्य जैन को मंगल कलश श्रीफल रुद्राक्ष माल और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। 

प्रतियोगिता का निर्णय करने आए योगासनों के राष्ट्रीय निर्णायकों का भी संस्था की ओर से सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन करते हुए संस्था संरक्षक भव्य जैन ने कहा कि सहारनपुर जिला योगासन एसोसिएशन यहां के वासियों विशेषकर युवाओं को योग साधना में आगे बढ़ने के और बड़े अवसर देगी। राष्ट्रगान और हर घर तिरंगा लगाकर स्वाधीनता दिवस मनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।