सहारनपुर। चिलकाना रोड स्थित मंडी समिति में आज नैनो बासमती राइस ब्रांड द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे कंपनी के डायरेक्टर अमित जैन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर की गई और कार्यक्रम में जिले भर के रेस्टोरेंट वे बिरयानी राइस बनाने वाले दुकानदारों को बुलाया गया और इस अवसर पर अपने ब्रांड की चीज बनाकर उसका टेस्ट कराया गया और लोगों ने बहुत पसंद किया।
इस अवसर पर कंपनी की तरफ से सभी को सम्मानित भी किया गया और उनसे अपील की गई कि वह कंपनी का सामान इस्तेमाल करें जिससे लोगों को कम कीमत में अच्छी सुविधा मिलेगी और अच्छी क्वालिटी का चावल खाने को मिलेगा कार्यक्रम में गगन कंवल होलसेल मालिक द्वारा भी वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया इस अवसर पर भीड़ में जगह अपने स्टाल हुए दुकान चलाने वाले मलिक जैसे आज मोहम्मद शमीम हवाई फरमान कोहिनूर बिरयानी वाले चांद भी यहां गुल बाहर वसीम राणा तुर्क सनी बाबर खान बबलू बाबर चौधरी तस्लीम भाई नासिर मलिक वह अन्य लोगों को कंपनी द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गगन करनेवाले नरेश कुमार पुंडीर आजम काशी तहसील शंकर शर्मा अभिनव जैन आदि लोग मौजूद रहे इस अवसर पर वहां पहुंचे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को नैनो प्राइस बनाकर भी खिलाएं गए जिसकी लोगों ने भुरी भुरी प्रशंसा की।