सम्पन्न हुई आधार कार्ड प्रमाणीकरण बैठक

वजीरगंज (गोंडा)। स्थानीय विकास खण्ड सभागार में खण्ड विकास अधिकारी शिवमणि की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सचिवों,तकनीकी सहायकों व रोजगार सेवकों की बैठक शुक्रवार को हुई।बैठक में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के पी सिंह ने बताया कि विकास खण्ड में कुल 15321 जाब कार्ड धारक हैं।

 जिसमें 14421 सक्रिय जाब कार्ड धारक हैं। 1 सितंबर 2023 से आधार आधारित भुगतान प्रणाली लागू की जा रही है। अभी शेष 870 श्रमिकों के आधार कार्ड की फीडिंग होनी बाकी है। बीडीओ ने निर्देशित किया कि शीघ्र ही सभी श्रमिकों के आधार कार्ड का प्रमाणीकरण करना सुनिश्चित करें। अगर श्रमिकों का भुगतान प्रभावित हुआ तो सम्बंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।