गोण्डा । दिनांक 12.08.2023 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री अंकित मित्तल ने थाना तरबगंज में थाना तरबगंज व थाना उमरीबेगमगंज के विवेचको का पूर्व से लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु अर्दली रूम किया। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम लंबित विवेचनाओं का विवरण प्राप्त कर क्रमशः प्रत्येक विवेचक से विवेचना के इतनी लंबी अवधि तक लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचना की अद्यावधिक स्थिति की जानकारी करने के साथ ही इन विवेचनाओं के निस्तारण में आ रही परेशानियों के बारे जाना साथ ही महिला संबंधी अपराधों व अपह्रत बालिकाओ को टीम बनाकर अतिशीघ्र बरामदगी कर मुकदमे का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार संबंधित विवेचनाओ के विवेचकगण मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने किया अर्दली रूम,दिए आवश्यक दिशा निर्देश