डीएम की अध्यक्षता में ला एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक हुई

कानपुर देहात : जिलाधिकारी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक  बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में देर रात संपन्न हुई । बैठक में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने त्योहारों के दृष्टिगत जहां-जहां भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है वहां पर पार्किंग व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि से संबंधित व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित कराने साथ ही उन स्थानों का संबंधित थानों के माध्यम से पूर्व सर्वे कराकर संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए। 

उन्होंने एंटी भूमाफिया के अंतर्गत भू माफियाओं पर सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा जनपद में चल रहे अवैध लाउडस्पीकर को उतरवाने की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाए इसके साथ ही थाना दिवस को और प्रभावी कैसे बनाया जाए इस पर भी उपस्थित क्षेत्राधिकारी व उप जिला अधिकारी के साथ विस्तृत चर्चा की गई गई। 

तदोपरांत  राष्ट्रीय  समन्वय पोर्टल  की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध ड्रग कारोबार को बंद कराए, शराब की बिक्री अधिकृत दुकानों के अलावा किसी अन्य स्थान पर न हो। अभियान चलाकर हाईवे पर चल रहे ढाबों  की चेकिंग की जाए । सभी शराब की अधिकृत दुकानों पर कैमरे लगवाए जाये । इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हफ्ते कालेजों में जाकर नशा मुक्ति के लिए छात्रों को जागरूक करें। 

जगह-जगह नुक्कड़ नाटक कराएं, प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को ड्रग से होने वाली हानियो के बारे में  बताकर उन्हें ड्रग्स सेवन छोड़ने हेतु प्रेरित करें। इसके साथ ही तहसील दिवस थाना दिवस पर भी नशा मुक्ति के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया जाए।  उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि सभी मेडिकल स्टोर पर कैमरे 1 सप्ताह के भीतर लगवाना सुनिश्चित करें। जिससे मेडिकल स्टोर से अवैध ड्रग कारोबार बंद हो सके। बैठक में अन्य संबंधित बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अपर जिला अधिकारी न्यायिक अमित कुमार राठौर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी उनुपस्थित रहे।