सपा सरकार ही जनता की सच्ची हितैषी : डॉक्टर इमरान

कर्नलगंज, (गोण्डा)। शुक्रवार को किसान इण्टर कालेज भंभुआ में समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता हेमंत श्रीवास्तव ने व संचालन फहीम अहमद "पप्पू" ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर इमरान रहे। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा० इमरान ने कहा कि आजादी के 65 वर्ष के इतिहास में प्रदेश भर में मात्र आठ मेडिकल कालेज ही बने थे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर 11 मेडिकल कालेज बनवाए गए, 1140 मेडिकल सीटों को बढ़ाकर 1740 किया गया। निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों के संचालित होने पर 300 सीटें और बढ़ जाती।

 उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने आजमगढ़ व कन्नौज में पैरामेडिकल कालेज एवं मैनपुरी, सोनभद्र, बिजनौर, अंबेडकर नगर, बस्ती व देवी पाटन मंडल में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कराया। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी, वेनेट यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा, मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कराया। वर्ष 2015 में 21 व 2016 में 45 आईटीआई कॉलेज स्थापित कराए। अमौसी एयरपोर्ट के पास फार्मा हब के लिए 40 एकड़ और चक गंजेरिया में आईटीआई सिटी के लिए 100 एकड़ जमीन दी। 18 लाख छात्रों को लैपटाप, कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया।

 सपा सरकार ही जनता की सच्ची हितैषी है। अभिषेक सिंह, सागर पाठक, सिद्धार्थ सिंह, गणेश कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। इस मौके पर राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह, चंद्रेश्वर मिश्रा, दिवाकर सिंह, दलजीत यादव, सत्येंद्र सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।