असली योद्धा

कौन है असली योद्धा?

वो जो जमीन के टुकड़े के लिए

अपने भाई बंधु,

अपने कुटुंब परिवार की

नृशंस हत्या करने वाले,

या फिर कान फूंककर,

विश्वासी माहौल में आग लगाकर

अपना मतलब निकालने वाले,

या जन्मजात संपत्ति,

पदप्रतिष्ठा पा इतराने वाले,

या फिर राजनीतिक रसूख वाले

जो खुद को राजा से कम नहीं समझते,

या वो कार्यपालिक नौकरशाह,

जो खुद को खुदा मानते हैं,

अरे नहीं भाई,

इनमें से कोई भी असली योद्धा नहीं,

असली योद्धा वे हैं जो

भूख प्यास, गरीबी, अश्पृश्यता,

कर्मकांड, पाखंड, जातिवाद,

सम्प्रदाय, धर्म के अत्याचारों से

युद्ध करते हुए

खुद को जिंदा बचाये रखे हैं,

लेने के लिए अपने हक़ अधिकार,

और सबका मूल सत्ता,

जो होगा इनका,

और छीनेंगे उनसे जरूर,

एक न एक दिन।

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ छ ग