उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल जनपद इकाई ने भेजा पीएम को ज्ञापन
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जनपद इकाई ने आज देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्वाधीनता दिवस के अवसर पर टेलीविजन पर देशभक्ति का चैनल शुरू करनी की मांग की। जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि व्यापार मण्डल 76वें स्वाधीनता दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रस्तुत करता है और इस वर्ष मेरी माटी मेरा देश हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का प्रचार व्यापार मण्डल द्वारा जिला प्रशासन व स्वयं सेवी संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
यह सराहनीय पहल है। देश की आजादी के विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होना बहुत ही बड़े गौरव की बात है। वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद व महान क्रान्तिकारियों द्वारा चलाये गये आंदोलन और बलिदान के परिणाम स्वरूप देश को आजादी मिली थी। आज इस महान पर्व पर हम आपसे वर्षो पुरानी मांग फिर से दोहरा रहे हैं और अनुरोध करते हैं कि टेलीविजन पर देशभक्ति का चैनल शुरू किया जाना चाहिए। टीवी में आजकल अनगिनत चैनल आ रहे हैं।
जिसके अंतर्गत समाचार, मनोरंजन, धार्मिक, डिस्कवरी, खेल, विज्ञान व अनेक प्रकार के चैनलों का प्रसारण हो रहा है। इस सबके साथ एक देशभक्ति का चेनल ‘जय हिन्द’ अथवा ‘मेरा भारत’ के नाम से शुरू किया जाना चाहिए जिसमें देश की आजादी स्वतंत्रता सेनानी व महापुरूषों के जीवन सम्बन्धी वृत्त चित्र व अन्य जानकारी प्रस्तुत की जानी चाहिए। इससे देश की युवा पीढी को हमारे देश की संस्कृति व स्वाधीनता आंदोलन व महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा मिल सकेगी।
देश की आबादी की अधिक संख्या का भाग युवाओं का है और युवा ही हमारे देश के भविष्य हैं। ऐसे में देशभक्ति का चैनल सभी नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व बहुत ही उपयोगी होगा। इस महान राष्ट्रीय पर्व पर देश में उल्लास है और हम इसको एक पर्व और त्योहार के रूप में ऐसे ही मना रहे हैं जैसे दीवाली, होली, ईद, गुरूपूरब, क्रिसमस व अन्य धार्मिक व दूसरे पर्व मनाये जाते हैं। देश की एकता व अखण्डता का हम संकल्प भी ले रहे हैं और अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा भी दे रहे हैं।
हमारा देश निरंतर समृद्धि करें। व्यापार मण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि टीवी चैनलों पर देशभक्ति का चैनल शुरू किया जाये। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल,मेजर एस.के.सूरी, पवन कुमार गोयल, रमेश डावर, कर्नल संजय मिडढा, संदीप सिंघल, बलदेव राज खुंगर अभिषेक भाटिया, मुरली खन्ना, प्रवीन चांदना, संजीव सचदेवा, भोपाल सिंह सैनी,भगीरथ सेठी, खैराती लाल अरोड़ा, सतीश कुमार ठकराल, संजय मित्तल, विक्रम कपूर, संजय महेश्वरी आदि शामिल रहे।