अमावस्या पर चित्रकूट में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 5 लाख भक्तों ने की कामदगिरि की परिक्रमा

चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आज अमावस्या के पावन पर्व पर 05 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर कामदगिरि की परिक्रमा की। आज दंडवती (लेट लेट कर) परिक्रमा लगाने वालों की भारी संख्या दिखाई पड़ी, जिसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक थी।आज अधिक मास का अंतिम दिन था। रामघाट में स्थित मतगजेंद्र भोलेनाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के बाद कामदगिरि की परिक्रमा लगना शुरू किया। मुख्य द्वारा के महंत रामस्वरूप आचार्य ने बताया कि अधिक मास की अमावस्या पर परिक्रमा करने और मंदाकिनी नदी में स्नान करने एवं अन्य दान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर पड़ने वाले चित्रकूट में भीड़ अत्यधिक दिखाई पड़ी। मेला क्षेत्र में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला अपनी टीम के साथ लगातार मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।