शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 50 अंक चढ़ा

नयी दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई। मंगलवार को सेंसेक्स लगभग 50 अंकों की बढ़त के साथ खुला, हालांकि उसके बाद बाजार में खरीदारी दिखी और यह 100 अंकों तक उछला। निफ्टी भी इस दौरान 19400 के लेवल के ऊपर कारोबार करता दिखा। सुबह नौ बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 91.28 (0.14%) अंक उछलकर 65,307.37 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 42.90 (0.22%) अंक मजबूत होकर 19,436.50 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबारी सेशन में अडानी पावर के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त जबकि जियो फाइनेंशियल के शेयरों में पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।