चित्रकूट | जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर के सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में अंतर राज्यीय /अंतर्राष्ट्रीय मार्ग पर गेट व प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि इसमें कांट्रेक्टर से कह कर प्रगति कराएं। मऊ बरगढ़ में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण में कार्य पूर्ण होने की स्थिति में उन्होंने विद्युत एक्शियन को निर्देशित किया कि इसमें जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन कराएं है।
उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि इसको लोकार्पण की सूची में ले लिया जाए। इटावा मारकुंडी मार्ग पर गेट व प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कार्यदायी संस्था से कहा कि सितंबर तक कार्य पूर्ण नहीं होगा तो अग्रिम समय नहीं दिया जाएगा। विकास भवन के निर्माण में जिलाधिकारी ने कहा की बाउंड्री वॉल व प्लास्टर के जो कार्य बचे है उसे पूर्ण कराएं उन्होंने कार्यदाई संस्था से कहा कि सितंबर तक कार्य कंप्लीट हो जाना चाहिए।
पुलिस लाइन में ट्रांजिस्टर हॉस्टल व ड्रग वेयरहाउस का निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था से कहा कि अपने ठेकेदार से कहकर प्रगति कराएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। तुलसी स्मारक पर्यटन के विकास के संबंध में उन्होंने कहा कि पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं एवं पूर्ण करा कर पार्क को नगर पालिका को हैंड ओवर कराएं।
पर्यटन चौराहे से रामघाट एवं शिवरामपुर तक पथ प्रकाश एवं जनरेटर की व्यवस्था में उन्होंने कार्यदाई संस्था से कहा कि जनरेटर साथ ही साथ विद्युत कनेक्शन भी लें। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मऊ पहाड़ीपुर के निर्माण में उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इसका निरीक्षण करते रहें। कोतवाली मारकुंडी, रैयपुरा, पहाड़ी, बहिलपुरवा, कर्वी, बरगढ़, मानिकपुर की थाने में महिला /पुरुष बैरक के निर्माण के संबंध में उन्होंने कार्यदाई संस्था आवास विकास परिषद से कहा कि इसको टाइमलाइन के अंदर पूर्ण कराएं। रूर्बन ऑडिटोरियम मल्टीपरपज कांप्लेक्स के निर्माण में उन्होंने कार्यदाई संस्था से कहा की जो कार्य अधूरा है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं अब मौका नहीं दिया जाएगा इसमें मैनपॉवर बढ़ाकर पूर्ण कराएं।
पर्यटन सुविधा केंद्र रुबन मिडवे के निर्माण में जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था से कहा कि इसमें गेट व रेलिंग भी लगवाए। रेस्क्यू सेंटर के निर्माण में जिलाधिकारी ने अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें पीडब्ल्यूडी, डीएफओ व डीसी मनरेगा की एक टीम बनाकर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने तुलसी वाटर पार्क के प्रगति के संबंध में प्रभागीय बना अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें एक चेक डैम का प्रपोजल भेजें जिससे पानी की उपलब्धता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते इसका निरीक्षण भी किया जाएगा। बैठक में सर्किट हाउस नवीन थाना सरधुवा की अनावासीय भवन निर्माण, सराय अकिल मार्ग (महिला घाट) पर सेतु निर्माण, कलबलिया टेरा मार्ग के बाल्मीकि नदी पर सेतु निर्माण, मकरी पहरा रेहुटिया मार्ग के मंदाकिनी नदी पर सेतु निर्माण, महादेवन नागर पुरवा का सेतु निर्माण, तरौहा गोबरिया विश्वविद्यालय मार्ग के मंदाकिनी नदी पर सेतु निर्माण, भरतकूप से फतेहगंज मार्ग पर सेतु निर्माण, वक्टा बुजुर्ग से पहाड़ी बुजुर्ग मार्ग पर सेतु निर्माण, बघवारा हरदौली रोड पर सेतु निर्माण, मानिकपुर से धारकुंडी मार्ग पर बरदहा नदी पर सेतु निर्माण, राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर, नवीन संकेत जूनियर हाई स्कूल का निर्माण कार्य, राजकीय आईटीआई मानिकपुर में क्लासरूम आईटी लैव निर्माण, जिला कारागार में आवास निर्माण, सीतापुर का पर्यटन विकास कार्य, चित्रकूट पर्यटन संग्रहालय भवन, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग का पर्यटन विकास, पर्यटन चौराहे का पर्यटन विकास एवं प्रवेश द्वार का निर्माण, ग्राम बगरेही में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत केंद्र का निर्माण, जिला चिकित्सालय में अग्निशमन की व्यवस्था, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर कुंड का सुंदरीकरण, जिला चिकित्सालय में मेटरनिटी वार्ड का निर्माण, रोडवेज वर्कशॉप एवं आवास का निर्माण, रूर्वन आजीविका प्रशिक्षण केंद्र सोनेपुर, रुर्वन उद्यमिता प्रशिक्षण विकास केंद्र मऊ, राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में स्नातकोत्तर की कच्छ/ कक्षाओं एवं आधारभूत अवस्थापना सुविधाओं का निर्माण, महर्षि वाल्मीकि आश्रम के पर्यटन विकास कार्य, सपोर्ट स्टेडियम आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई ।
उन्होंने सभी कार्यदाई संस्था से कहा कि शासन के मन्सानुरुप व गुणवत्तापूर्ण समय से कार्य करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी राजदीप बर्मा, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक एस के मिश्रा, जिला दिव्यांग अधिकारी प्रतिभा पाल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था मौजूद रहे|