पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया में 425 डिप्लोमा ट्रेनी की भर्ती

PGCIL Recruitment 2023: पीजीसीआइएल भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे और पीएसयू सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की महारत्न कंपनियों में से एक पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) ने विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के 344 पदों, डिप्लोमा ट्रेनी सिविल के 68 पदों और डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रॉनिक्स के 13 पदों समेत कुल 425 पदों पर भर्ती की जानी है। इन सभी पदों पर पीजीसीआइएल द्वारा नियमित आधार पर भर्ती की जाएगी।

PGCIL Recruitment 2023: आवेदन 1 सितंबर से

पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विज्ञापित 425 डिप्लोमा ट्रेनी की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, powergrid.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। पीजीसीआइएल ने डिप्लोमा ट्रेनी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर से स्वीकार किए जाने की घोषणा की है। वहीं, उम्मीदवार कंपनी द्वारा निर्धारित आखिरी तारीख 23 सितंबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

हालांकि, पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने प्लोमा ट्रेनी की भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया की जानकारी अपने संक्षिप्त विज्ञापन साझा नहीं की है। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण उम्मीदवार के पात्र हो सकते हैं। आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 से 27 वर्ष के बीच हो सकती है। आधिकारिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी होने वाली PGCIL डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2023 अधिसूचना देखें।