विकास भवन में फहराया गया 42 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी की प्रेरणा तथा मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना की पहल पर विकास भवन परिसर में 42 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है। अमृतकाल के प्रथम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।