नयी दिल्ली : फिच रेटिंग्स द्वारा अमेरिका की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किए जाने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बुरी तरह धाराशायी हो गए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 676.53 अंक यानी 1.02 फीसदी की टूट के साथ 65,782.78 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 207.00 अंक यानी 1.05% की टूट के साथ 19,526.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में सबसे ज्यादा 3.49 फीसदी टूट देखने को मिली।
मार्केट में तेज गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3.56 लाख करोड़ रुपए घट गया है। यह 303.24 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि कल 306.80 लाख करोड़ रुपए था। बीएसई पर टाटा स्टील एवं टाटा मोटर्स के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूट के साथ बंद हुए। इनके अलावा बजाज फिनजर्व, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और एसबीआई के शेयर फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ क्लोज हुए लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर एक फीसदी से ज्यादा कमजोरी के साथ बंद हुए।
इनके अलावा विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, मारुति, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.50 फीसदी से ज्यादा टूट के साथ क्लोज हुए। आज सभी सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान के साथ बंद हुए। ऑटो, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक, पावर और मेटल इंडेक्स में दो फीसदी से ज्यादा टूट देखने को मिली। इसी तरह हेल्थकेयर, आईटी एवं ऑयल एंड गैस इंडिसेज में एक फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.50-1.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।