डाक विभाग में 30 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आज ही करें आवेदन

India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती को लेकर अपडेट। देश भर में डाक विभाग के विभिन्न सर्किल में संचालित होने वाले तमाम डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 23 अगस्त 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे डाक विभाग के जीडीएस अप्लीकेशन पोर्टल, indiapostgdsonline.cept.gov.in पर 3 चरणों वाली प्रक्रिया के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। पहले चरण में पंजीकरण, दूसरे में आवेदन और तीसरे में निर्धारित 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए योग्यता

डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित डाक सर्किल के लिए निधारित आधिकारिक भाषा को मैट्रिक स्तर पर एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना तिथि आवेदन की आखिरी तारीख यानी 23 अगस्त निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के अप्लीकेशन की स्क्रीनिंग की जाएगी और उनके क्वालिफाईं एग्जाम (10वीं) के मार्क्स के आधार पर सर्किल के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इस लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।