एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश टीम घोषित

नई दिल्ली। बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में युवा बल्लेबाज तनजीद हसन तमीम और शमीम हुसैन पटवारी को शामिल किया गया है। वहीं, अनुभवी खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन को टीम का कप्तान बनाया गया है। पूर्व कप्तान टीम में जगह नहीं बना पाए। शाकिब अल हसन एशिया कप और विश्व कप दोनों में बांग्लादेश का नेतृत्व करेंगे। शुक्रवार, 12 अगस्त को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के प्रमुख नजमुल हसन पापोन ने अपने एक आश्चर्यजनक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जहां उन्होंने आगामी मेगा इवेंट के लिए शाकिब को बांग्लादेश का कप्तान बनाए जाने की पुष्टि की।

अनुभवी क्रिकेटर महमुदुल्लाह रियाद के नाम पर भी एशिया कप के लिए विचार नहीं किया गया, जिससे अब पूर्व कप्तान के लिए विश्व कप टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल हो गया है। बता दें कि तमीम और शमीम दोनों बांग्लादेश U-19 टीम का हिस्सा थे, जिसने फाइनल में भारत के बाद 2020 में विश्व कप जीता था। शमीम ने टी-20 लीग में टाइगर्स के लिए 17 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन तमीम ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। दोनों का लिस्ट-ए क्रिकेट में औसत लगभग 28 की है। स्टार बल्लेबाज सौम्य सरकार को भी टीम में जगह नहीं दी है। वह चयनकर्ताओं पर अपना भरोसा नहीं बना पाए।

Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम