इस राज्य में चिकित्सा अधिकारियों की बंपर भर्ती, 18 अगस्त से करें आवेदन

OPSC Recruitment 2023 Notification: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) की तरफ से राज्य में ग्रुप-ए (जूनियर ब्रांच) में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर शुरू होगी। जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2023 तक है। 

ओडिशा लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 18 सितंबर, 2023 है। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 7276 चिकित्सा अधिकारी पदों को भरना है।

OPSC Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को एक बार विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़नी चाहिए। 

OPSC Recruitment 2023 आयु सीमा

मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के मुताबिक की जाएगी।

OPSC Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसमें 200 नंबर का एक पेपर होगा। जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 200 प्रश्न शामिल होंगे। हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। परीक्षा की अवधि 03 घंटे की होगी।