निगम ने गावों में कूड़ा कलेक्शन के लिए लगाए 18 वाहन

महापौर व नगरायुक्त ने कूड़ा कलेक्शन वाहनों को दिखाई हरी झंडी

सहारनपुर। नगर निगम ने निगम में शामिल किये गए सभी 32 गांवों की सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए आज एक ठोस शुरुआत की है। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज 18 कूड़ा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ताकि इन गांवों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को प्रभावी बनाया जा सके। ये सभी वाहन 18 गांवों में भेजे गए हैं।

जेडएसओ राजीव कुमार ने बताया कि निगम द्वारा शहर के वार्डाे में कूड़ा कलेक्शन का कार्य आई टी सी मिशन सुनहरा कल के जरिये कराया जा रहा है। जबकि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए निगम द्वारा 41 वाहन लगाए गए है। निगम में शामिल 32 गांवों में से 18 गावों के लिए प्रथम चरण में आज महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज द्वारा 18 कूड़ा कलेक्शन वाहन भेजे गए है।

जेडएसओ ने बताया कि आज जिन गांवों के लिए कूड़ा कलेक्शन वाहन रवाना किये गए है उन गांवों में वार्ड 8 के ज्ञानागढ़, बिशनपुरा, चकदेवली, हसनपुर, मड़ गांव, हकीमपुरा व गोपालपुरा, वार्ड 27 के चकसराय भारती, वार्ड 6 के हलालपुर, बालपुर, वार्ड 67 के रामगढ़ व लहिया गढ़, वार्ड 11 के काशीराम कॉलोनी, ताहरपुर, वार्ड 2 के पिंजौरा बादशाहपुर, वार्ड 9 के सांवलपुर नवादा, वार्ड 10 के फतेहपुर जट, वार्ड 5 के सड़क दूधली, वार्ड 13 के पुष्पांजलि विहार चकहरेटी रोड तथा वार्ड 20 के दाबकी जुनारदार शामिल है। इस दौरान पार्षद मंसूर बदर, सुखबीर, राजेन्द्र कोहली, मयंक गर्ग, चै.वीरसेन, मोहर सिंह, अहमद मलिक, सौराज, आसिफ, रईस पप्पू व पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी मौजूद रहे।