शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को मिला 17 करोड़ रुपये का बजट

शाहजहांपुर। पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का वर्चुअली शिलान्यास किया है। पीएम के कार्यक्रम को देखने के लिए रेलवे स्टेशन के गोदाम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोकसभा और राज्यसभा सांसद समेत सभी विधायक मौजूद रहे। इस योजना के अंतर्गत शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को 17 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। 

डिविजनल इंजीनियर ने अनुसार, पहले फेज का काम जल्द शुरू कर उसको वर्ष 2024 तक खत्म किया जाएगा। उसके बाद दूसरे फेज का किया जाएगा। शाहजहांपुर के रेलवे स्टेशन को हाइटेक और सुविधाओं से भरा बनाया जाएगा। जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। 

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को भी चिन्हित किया गया। रविवार सुबह 11 बजे पीएम मोदी ने इस योजना का वर्चुअली शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए लोकसभा सांसद अरुण सागर, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार समेत जिले के सभी छह विधायक रेलवे स्टेशन के गोदाम पर हुए कार्यक्रम में मौजूद रहे। पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण ने सभी ने सुना। इस दौरान बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

 इस योजना के अंतर्गत शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के लिए 17 करोड़ रुपए का बजट दिया गया। इस बजट से रेलवे स्टेशन पर अलग अलग कार्यो को पूरा किया जाएगा। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, अनुपम चाहर, शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए केंद्र सरकार ने 17 करोड़ का बजट जारी किया है। 

जिसके तहत यहां 2 फेस में काम होगा। पहले फेस में सेकंड एंट्री गेट की बिल्डिंग तैयार की जाएगी और फर्स्ट एंट्री फसाड में इंप्रूवमेंट का काम होगा। इसके अलावा पीलीभीत रेल लाइन को मेल लाइन से जोड़ने का काम भी किया जाएगा। पहले फेस का काम मार्च 2024 तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद सेकंड फेस में 2 फुट ओवर ब्रिज और स्वचालित सीढ़ियां बनाने का काम किया जाएगा।