120 मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया जाएगा

आजमगढ़ : जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी आजमगढ़ श्री सुल्तान सिंह ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित 209 युवक मंगल दल एवं 209 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री (फुटबाल, वालीबाल, वालीबाल नेट, स्किपिंग रोप, फिटनेस ट्यूब, इन्फलेटर व बैग) का वितरण किये जाने हेतु दिनांक 31 जुलाई 2023 से 03 अगस्त 2023 तक 04 स्थलों पर वितरण समारोह का आयोजन किया गया है।

दिनांक 31 जुलाई 2023 को विकास खण्ड सभागार बिलरियागंज में विकास खण्ड बिलरियागंज, महराजगंज, हरैया व अजमतगढ़ के 86 मंगल दल, दिनांक 01 अगस्त 2023 को विकास खण्ड सभागार अहिरौला में विकास खण्ड-अहिरौला, कोयलसा, अतरौलिया, पवई, फूलपुर, मिर्जापुर, मार्टीनगंज के 148 मंगल दल, दिनांक 02 अगस्त 2023 को विकास खण्ड सभागार लालगंज में विकास खण्ड लालगंज, पल्हना, तरवां, ठेकमा के 64 मंगल दल एवं दिनांक 03 अगस्त 2023 को जिला पंचायत सभागार आजमगढ़ में विकास खण्ड पल्हनी, रानी की सराय, मेंहनगर, मुहम्मदपुर, जहानागंज, सठियांव, तहबरपुर के 120 मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया जाना है।