थाना भरतकूप पुलिस ने 01 भैंस चोर को गिरफ्तार किया

01 पिकअप वाहन में चोरी की भैंसे तथा अवैध तमंचा कारतूस बरामद

चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के मार्गदर्शन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर  पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भरतकूप सुबेदार बिन्द के मार्गदर्शन में थाना भरतकूप पुलिस ने एक पशु चोर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से पिकअप में चोरी की 01 भैंस, 01 पड़िया. 01 पड़वा तथा अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए।

आज दिनाँक 10.08.2023 को साबित्री पत्नी राजाराम निवासी हरिहरपुर  थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गयी कि आज रात्रि में उनके घर पर बंधी 01भैंस, 01 पड़िया व 01 पाड़ा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया । सूचना पर मु0अ0सं0 106/2023 धारा 379 पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष भरतकूप द्वारा मुकदमें की विवेचना एवं भैसों की बरामदगी हेतु उ0नि0  इमरान को निर्देशित किया गया । उ0नि इमरान खान द्वारा मुखबिर की सूचना पर भरथौल पुलिया के पास से अभियुक्त अरुण कुमार सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी सियारी पट्टी थाना धाता जनपद फतेहपुर को लोडर रजि0 नं यूपी 71 एटी 5575 से बरामद से चोरी की 01 भैंस, 01 पड़िया व 01 पड़वा बरामद किया गया । 

अभियुक्त की जामातलाशी से उसके कब्जे 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है । अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 107/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा चोरी की भैंसे,पड़िया, पड़वा बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 106/2023 धारा 379 आईपीसी में धारा 411 भादवि  की बढ़ोतरी की गयी । बरामदशुदा लोड़र को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-अरुण कुमार सिंह पुत्र हनुमान सिंह निवासी सियारी पट्टी थाना धाता जनपद फतेहपुर।