ये स्टार है कबाड़ी वाला अक्षय कुमार का नया लुक और डेविल बैग देख भड़के यूजर्स

काफी समय से लगातार फ्लॉप फिल्मे देने के बाद अक्षय कुमार के फैंस उनसे नाराज है यही कारण है कि अब उनके फैंस उनसे एक जबरदस्त कमबैक की उम्मीद कर रहे है।अक्षय कुमार अभी भी बॉलीवुड के उन पॉपुलर एक्टर में से एक है जिन्हे फैंस आज भी काफी पसंद करते है। एक्टर के स्वैग,स्टाइल और अंदाज को लोग काफी पसंद करते है। वही एक बार फिर एक्टर ने अपने डेविल वाले लुक से फिर सबको हैरन कर दिया है, जिसके बाद एक्टर एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है। 

बता दे, इस दौरान अक्षय ने ब्लैक कलर का डेविल के मुंह वाला बैग कैरी किया हुआ था। एक्टर के इस बैग को देख कर एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्यूरिटी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस बैग के साथ एक्टर ने नीले रंग की हड्डी,ब्लैक कार्गो और ग्रीन शूज पहने हुए थे। वही कुछ लोगों को अक्षय का ये लुक पसंद आया तो कुछ लोगों को उनका ये लुक काफी छपरी लगा।सामने आई वीडियो के बाद कई लोग अक्षय की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए नजर आए। 

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा इस बन्दे का स्वाग ही अलग होता है यार हर वक्त फ्रेश एंड फिट.. एक और यूजर ने लिखा-इतना भी क्या है भाई जबरदस्ती प्रमोशन.. इसी के साथ एक और यूजर ने ये तक कह दिया कि अक्षय कुमार छपरी क्योँ बनता जा रहा है। वही एक और यूजर ने अक्षय की इंसल्ट करते हुए लिखा- ये स्टार है कबाड़ी वाला! वही एक और यूजर ने यहाँ तक कह दिया कि ये बैग सिर्फ बाइक राइडर पर अच्छा लगता है अक्की भाई ने क्यो प्रमोशन के लिए ये बाद ले लिया।

 वही वर्क फ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में की है और काफी फिल्मे उनकी हिट हुई है और काफी फिल्मे उनकी फ्लॉप होती भी दिखाई दी। इसी के साथ अक्षय कुमार अब ओएमजी-2 में नजर आने वाले है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही ट्रोलर के निशाने पर आगई है। बात यहाँ तक बढ़गई कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास पास करवाने के लिए भेजा गया। जिसके बाद ओएमजी-2 से कुछ डायलाग को हटाने की मांग की गयी। 

इसी के साथ पिछला साल अक्षय कुमार के लिए काफी डिजास्टर साबित हुआ है  एक्टर की 6 फिल्में रिलीज हुई थी जिसमें बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कटपुतली, राम सेतु जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं। इसी के साथ इस साल की शरुवात में रिलीज हुई फिल्म सेल्फी भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई।