बांसडीह पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया

ब्यूरो/बांसडीह बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के अपराधियों के प्रति सख्ती के चलते व वारंटियों के गिरफ्तारी अभियान के तहत बांसडीह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक  योगेन्द्र प्रसाद सिहं मय हमराह  टीम ने मु0न0 4474/12 धारा 147/504/506 भादवि0 थाना बांसडीह बनाम गोरख पुत्र बासदेव, रामेश्वर पुत्र गोरख, परमात्मा पुत्र गोरख, विनोद पुत्र गोरख,आत्मा पुत्र गोरख निवासीगण राजपुर थाना बांसडीह बलिया बांसडीह बलिया में न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट पर-रामेश्वर पुत्र गोऱख 2- परमात्मा पुत्र गोरख 3-आत्मा पुत्र परशुराम समस्त निवासीगण राजपुर थाना बांसडीह बलिया के घर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।