अफगानिस्तान की टीम ने 2016 में यूएई के खिलाफ पांच विकेट खोकर 183 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था। छह साल बाद श्रीलंका ने अफगानिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2021 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 और 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर चुकी है। श्रीलंका ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ ही 172 रन के लक्ष्य का पीछा किया था।
इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 183 रन का बड़ा स्कोर बनाया। बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। यूएई में अब तक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं हुआ था, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरे। पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। इसे बाद विकेट गिरने लगे और गिरते रहे, लेकिन कुशल मेंडिस के 60 और कप्तान शनाका के 45 रन के बाद चमिका करुणारत्ने के 16 और एशिथा फर्नांडो के 10 रन की बदौलत श्रीलंका ने मैच जीतकर इतिहास रच दिया।
यह मैच जीतने के बाद श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने नागिन डांस करने लगे और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच नागिन डांस जश्न का खास प्रतीक बन चुका है और जीतने वाली टीम जरूर नागिन डांस कर जश्न मनाती है।