IND vs PAK Asia Cup Super 4: अर्शदीप को लेकर पाकिस्तान की ओर से चलाया जा रहा प्रोपेगेंडा, भारतीय क्रिकेट फैन्स ने दिया जवाब

एशिया कप 2022 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में रविवार को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अर्शदीप सिंह को इस मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने कोटे के 3.5 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया। भारत को आखिरी ओवर में सात रन डिफेंड करने थे और उस समय अर्शदीप ने आसिफ अली को आउट कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई थी, हालांकि भारत को अंत में हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान अर्शदीप से एक कैच भी ड्रॉप हुआ था, जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। ऐसी बातों के लिए खिलाड़ियों की ट्रोलिंग होना कुछ नया नहीं है, लेकिन अर्शदीप को लेकर पाकिस्तान की ओर से एक प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है, जिसका जवाब भारतीय क्रिकेट फैन्स ने दिया है।

अर्शदीप को 'सच्चा खालिस्तानी' बताने वाले पाकिस्तानी फैन्स को भारतीय फैन्स ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान के कई ट्विटर हैंडल से इस तरह के ट्वीट्स किए गए हैं कि अर्शदीप खलिस्तानी है और इसी वजह से उसने कैच ड्रॉप किया था। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह अर्शदीप के सपोर्ट में उतरे। भज्जी ने ट्विटर के जरिए लोगों से अपील की कि वह अर्शदीप को लेकर फिजूल की बातें ना कहें। वहीं मैच के बाद विराट ने कहा हम सभी इंसान हैं और हमसे गलतियां हो जाती हैं। विराट ने अपना उदाहरण भी दिया कि जब वह अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे थे, तो पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के गेंद पर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेल बैठे थे। 17.3 ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर अर्शदीप ने आसिफ अली का आसान सा कैच टपका दिया था।