बहराइच । मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह व राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान श्री बलदेव सिंह औलख ने एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्वास्थ्य, आईसीडीएस, आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी, कृषि, रेशम, उद्यान, मुख्यमंत्री आवास योजना, मत्स्य विभाग, गन्ना विकास विभाग, एन.आर.एल.एम. व शिक्षा इत्यादि विभागों की ओर से लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
प्रदर्शनी पण्डालों के अवलोकन के दौरान कृषि विभाग के स्टाल पर मा. मंत्री द्वय द्वारा मौजूद किसानों को नैपियर घास के बीज का वितरण किया गया तथा प्रगतिशील कृषक गुलाम मोहम्मद ने बनाना चैम्बर के माध्मय से पकाया गया केला भेंट किया। आईसीडीएस स्टाल के निरीक्षण के दौरान मंत्रीगण ने मौजूद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों का अन्नप्रासन कराई तथा प्रदर्शनी में विकास की थीम पर उकेरी गई रंग-बिरंगी रंगोली को देख कर सराहना की। इस अवसर पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद बहराइच केला उत्पादन में प्रदेश के अग्रणी जनपदों में है। श्री सिंह ने कहा कि केला की खेती को बढ़ावा देने के लिए जनपद में फूड प्रोसेसिंग आधारित यूनिटों की स्थापना का प्रयास किया जायेगा। इस क्षेत्र में आगे आने वाली गैर सरकारी संस्थाओं को भी नियमानुसार सहयोग प्रदान किया जायेगा।