युवक ने जहर खाकर दी जान

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में मानसिक तनाव के चलते 35 वर्षीय एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर शाम उसने दम तोड़ दिया। 

जानकारी के अनुसार मकनपुर गांव निवासी गनेश के पुत्र धर्मेंद्र ने मंगलवार की सुबह गांव से तीन किलोमीटर दूर जंगल में जाकर जहर खा लिया। कुछ देर बाद वह मौके पर ही अचेत हो गया। आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। 

जिस पर घटनास्थल पहुंचे परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते करते देर शाम उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।