चित्रकूट | जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि प्रभारी मंत्री जनपद चित्रकूट एवं सांसद बांदा चित्रकूट द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में संबंधित विकास खंडों में ग्राम पंचायत वार कैंप लगाकर वृद्धावस्था निराश्रित महिला पेंशन दिव्यांग जनों की पेंशन दिव्यांग प्रमाण पत्र श्रम पंजीयन कार्ड किसान सम्मान निधि आदमी छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने एवं आधार प्रमाणीकरण हेतु मेगा कैंप लगाया जाना है उक्त के क्रम में बृहद कैंपों के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु संबंधित दिनांकों में नोडल अधिकारी सहायक नोडल प्रभारी ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित प्रभारी अधिकारी कर्मचारी नामित करते हुए ड्यूटी लगाते हो निर्देशित किया गया है कि चयनित ग्राम पंचायतों में कैंप के समय में उपस्थित होकर मेगा टेंपो का सफल क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि विकासखंड कर्वी के कलस्टर में चयनित ग्राम पंचायत भैसौधा, मैं नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, परसौजा में जिला दिव्यांग जन एवं सशक्तिकरण अधिकारी, गोबरिया बुजुर्ग में जिला प्रोबेशन अधिकारी, रसिन में जिला कृषि अधिकारी एवं सांईपुर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी 8 सितंबर 2022 को, विकासखंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत औदहा,बूढा सेमरवार, पहाड़ी बुजुर्ग,सरधुवा एवं लमियारी में 9 सितंबर 2022 को, विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत करका पड़रिया, सेमरदहा, रैपुरा,कोटा कन्दैला,व भौंरी में 12 सितंबर 2022 को, विकास खंड रामनगर की ग्राम पंचायत इटवा, छीबों, खटवारा, नादिन कुर्मियान व लौरी में 13 सितंबर 2022 को एवं विकास खंड मऊ की ग्राम पंचायत बियावल,खण्डेहा, बरगढ़,शेशा सुबकरा एवं रेडी भुसौली में 14 सितंबर 2022 को उक्त अधिकारियों द्वारा क्रमशः ग्राम पंचायतों में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक प्राविधिक सहायक कृषि ग्रुप सी लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सहायक रोजगार सेवक की उपस्थिति में मेगा कैंपों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित नोडल अधिकारी कैंप के पश्चात जो प्रारूप उपलब्ध कराया गया है उसी दिन उस प्रारूप में सायंकाल जिला विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।