मऊ : उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में गरीबों का ढंग से इलाज हो न हो लेकिन माफियाओं या अपराधियों पर कार्रवाई कराने वाले को वीआईपी व्यवस्था दी जाती है। इतना ही नहीं खुद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचकर मानिटरिंग भी करते हैं।
जी हां आप सही सुन रहे हैं। इन दिनों मऊ जिला अस्पताल चर्चा में बना हुआ है। जिसमें बाहुबली मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई कराने वाले समाजसेवी व गंगा तमसा सेवा समिति के सदस्य छोटेललाल गांधी की तबीयत खराब होने और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिछले दो दिनों से जिला अस्पताल मे भर्ती छोटेलाल गाधी के स्वास्थ्य के लिए सीएमओ जीसी पाठक खुद मानिटरिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं रात के 10:00 बजे सीएमओ जिला अस्पताल पहुंचकर छोटेलाल गांधी का हाल-चाल भी ले रहे हैं।
सीएमओ ने छोटेलाल गांधी के वार्ड को छोड़कर अन्य किसी वार्डों में एक भी मरीज का हाल-चाल नहीं पूछा और ना ही उनकी तबीयत पूछी। अब सवाल यह उठता है कि क्या सीएमओ साहब के लिए जिला अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से ज्यादा सिर्फ मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई कराने वाले छोटेलाल गांधी की ज्यादा चिंता है या सभी मरीजों की। फिलहाल सीएमओ साहब का रात में अस्पताल पहुंचना और छोटेलाल गाधी की हाल चाल लेना चर्चा का विषय बना हुआ है। आप खुद ही सुनिए सीएमओ साहब की जुबानी।