बिजली विभाग की लापरवाही से रात भर अंधेरे में डूबा रहा अझारा गांव

लालगंज, प्रतापगढ़। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कस्बा स्थित अझारा गांव आये दिन अंधेरे मे डूबा नजर आता है। इस गंाव में लगे ट्रांसफार्मर से जुडी केबिल के जल जाने से बीते रविवार की रात भी गांव अंधेरे मे डूबा रहा। उमस भरी गर्मी में कस्बावासी रात भर करवट बदलते विभाग को कोसते रहे। केबिल जल जाने की बार बार सूचना देने के बावजूद भी विभाग से कोई भी कर्मचारी उसे ठीक करने नहीं आया। 

कस्बे के लोगों आचार्य देवानंद मिश्र, शिवानंद मिश्र, सर्वेश मिश्र, अन्नू दुबे, प्रियम, अवधेश दुबे आदि का कहना है कि यहां डेढ़ सौ परिवार बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आये दिन हलाकान रहता है। ट्रांसफार्मर में गुणवत्ताविहीन केबल लगाने के चलते वह आये दिन जल जाती है और गांव अंधेरे मे डूब जाता है। मामले की कई बार शिकायत की गयी लेकिन हर बार गुणवत्ताविहीन केबल ही लगा दी जाती है जिससे लोगों मे परेशानी बनी रहती है। मामले को लेकर अवर अभियंता से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा।